उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कंटेंटमेंट क्षेत्रों में बेरीकेड्स हटाकर लोग कर रहे आना जाना

देवास- शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना मरीज पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को बेरीकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया था जिसके कारण लोगों का आना जाना वहां से बंद हो जाए और पूरा क्षेत्र कंटेंटमेंट एरिया हो जाए लेकिन शहर के इस्लामपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद वहां के क्षेत्र के लोगों ने समाचार लाइन को बताया हम लोग सुबह बैरिकेड्स हटाकर दूध भी ले आते है ओर सब्जी-किराना-फल भी खरीद लाते है। ओर फिर वापस से बेरीकेड्स लगा दिए जाते है जब तक पुलिस न आए….राशन-पानी का इंतजाम कर लिया जाता है। अगर शहर कंटेंटमेंट क्षेत्रों में इस तरह से लोगों का आना जाना रहेगा तो कहीं कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या और न बढ़ जाए इसको लेकर प्रशासन को सख्त कदम उठाना होगा इस तरह के हाल केवल शहर के एक क्षेत्र के नहीं अपितु अन्य स्थानों पर भी देखने को मिले हैं अब देखना यह है कि इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की कितनी सख्त कार्रवाई नजर आएगी।