उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

3 तारीख के बाद क्या कहना लॉक डाउन पर विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक


देवास। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की आज एक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया कि देवास को 17 मई तक लॉक डाउन का पालन करना होगा 21 दिन तक कोई भी कोरोना पाजीटिव पेशेंट नहीं आने पर देवास रेड जोन से ऑरेंज जोन में जाएगा। कल से कालोनियों में खुलेगी किराने की दुकान में 65 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन व्यक्ति 10 साल से छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाएं भी घर से नहीं निकल पाएगी । साथ ही बाजार में किराने की दुकान है मेडिकल को छोड़कर किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेगी । दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति व चार पहिया वाहन पर दो लोग बैठकर जा पाएंगे । बड़े उद्योगों को 100 से 125 लोगों की अनुमति देकर उद्योग चालू हो पाएगा और इन्हें लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था उधोग संचालकों को करनी होगी ।