उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

समाचार लाइन की खबर का असर , शहर के कंटेंटमेंट एरिया से निकलकर घूमने वाले दो लोगों पर प्रकरण दर्ज

देवास-कंटेंटमेंट एरिया में बेरीगेट्स तोड़कर लोगो के आने जाने की खबर को समाचार लाइन द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद रविवार को देवास कोतवाली पुलिस ने शहर के रघुनाथपुरा क्षेत्र में बनाये गए कंटेंटमेंट एरिया में निकलकर घुमने वाले दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया। आरोपी उमर पिता अब्बास शेख, अजगर पिता अब्वास शेख निवासी रघुनाथपुरा के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 186,188,269,270,34 के तहत मामला दर्ज किया।

समाचार लाइन
हर खबर पर नजर

👇👇
*कंटेंटमेंट क्षेत्रों में बेरीकेड्स हटाकर लोग कर रहे आना जाना -* https://samacharline.com/?p=196287
👆👆👆