उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

स्वीपिंग प्लान के लिए झोनल प्रभारी व दरोगाओ की बैठक डिप्टी कमिश्नर ने ली

देवास। नगर निगम द्वारा शहर के स्वच्छता को लेकर डिप्टी कमिश्नर के द्वारा स्वीपिंग प्लान के लिए देवास के 5 झोनल प्रभारी व 45 दरोगाओ की बैठक मल्हार स्मृति मंदिर में ली गई । डिप्टी कमिश्नर तनुजा मालवीय ने बताया की शहर में 45 वार्डो की सफाई व्यवस्था के लिए इस तरह की दूसरी बैठक हमारे द्वारा की जा रही है जिसमें निगम के पांच झोनल प्रभारी व 45 दरगाओ के साथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए की गई । वही दरगाओ ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि स्वीपिंग प्लान में क्या होना चाहिये, सेनेटाइज करने में कोई दिक्कत आना के अलावा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए क्या क्या करना है वही दरोगाओं ने डिप्टी कमिश्नर को बताएं कि आपके द्वारा दिए गए वायरलेस के चार्जर बंद है और आए दिन वायरलेस पर हमें कई पॉइंट मिलते हैं लेकिन चार्जर नहीं होने से स्वच्छता में कई समस्याएं आती है जिस पर डिप्टी कमिश्नर तनुजा मालवीय ने बताया कि मेरे सामने आज आपने बात रखी है मैं इसे तत्काल दिखाती हूं।