उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

चेक पोस्ट पर महिला पुलिसकर्मी से पूर्व थानेदार वाहन रोकने की बात पर बोले अभी तुम्हारे आईजी से मिलकर आ रहा हु

रसलपुर चेक पोस्ट पर महिला पुलिसकर्मी से पूर्व थानेदार बोले अभी तुम्हारे आईजी से मिलकर आ रहा हु

देवास शहर के रसलपुर बायपास की ओर बने चेक पोस्ट पर बुधवार को कुछ अजीबो गरीब नजारा समाचार लाइन ने अपने केमेरे में कैद किया । बुधवार को देवास में दौरे पर आये संभागायुक्त आनंद शर्मा पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता व डीआईजी मनीष कपूरिया ने देवास इंदौर बार्डर पर शिप्रा पुल पर सीमावर्ती बेरियर नाका का निरीक्षण करने पहुँचे थे वही रसलपुर बायपास चेक पोस्ट पर दबंग महिला पुलिसकर्मी शैलजा भदौरिया अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटी थी ताकि पड़ोसी शहर इंदौर से कोई शख्स बिना जांच पड़ताल शहर में प्रवेश ना कर सके । लेकिन समाचार लाइन की टीम को कुछ अलग ही माजरा वहां देखने को मिला जब इंदौर की ओर से एक निजी वाहन में बत्ती लगे वाहन क्रमाक MP09CY9663 में शिप्रा थाने के पूर्व थानेदार मोहन जाट अपनी थानेदारी झाड़ते हुवे महिला पुलिसकर्मी से बोलते है कि तुम रोज मेरे पीछे ही पड़ती हो अभी तुम्हारे आईजी से मिलकर आ रहा हु। ऐसे कहकर चेक पोस्ट से निकलने को लेकर कुछ इस अंदाज ने देखे गए। अब समझ से परे यह है कि जब कोरोना जैसे भयावक बीमारी के कारण इंदौर, उज्जैन से कलेक्टर के आदेश पर किसी को भी अपडाउन करना सख्त मना है साथ ही जो जहा है वही पर रहे के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा भी जारी किये गए है तो यह पूर्व थानेदार साहब क्यो चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से हुज्जत कर रहै है । एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, साथ ही संकट की घड़ी में वही दूसरी ओर भीषण गर्मी में पुलिस मोर्चे पर डटी है। वाह हो थानेदार……?