उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

शराब की दुकानो के संचालन को लेकर सांमजस्य नही बन रहा, क्या कहना आबकारी उप निरीक्षक और शराब कंपनी के मैनेजर का, देखें पूरी खबर समाचार लाइन पर

समाचार लाइन
अमित बागलीकर


देवास। शहर सीमा को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में आज से खुलने वाली अंग्रेजी व देशी शराब की दुकाने नहीं खुल पाई। आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानो के संचालन के स्थान को लेकर जगह मालिक व ठेकेदारो के बीच किराये के स्थान को लेकर सांमजस्य बनाया गया। कल शराब का माल आने के बाद संभवत यह दुकानो का संचालन शुरू हो पायेगा। सुबह से ही बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी लोग यहॉ पहुँचे उन्हें आबकारी विभाग के मौजूदा स्टॉफ ने वापस भेजा। यहॉ पर माल आने के बाद दुकानो का संचालन शुरू करने की बात आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर राजकुमारी मण्डलोई ने बताया की माल ईश्यू होने के बाद इसका संचालन संभवत कल से शुरू हो पायेगा। जिसमें देशी शराब यही से ईश्यू होगी और अंग्रेजी शराब बाहर से आयेगी। 97 दुकानो मेें से 79 दुकानो का संचालन शुरू होगा जिसमें देवास नगर निगम सीमा की दुकाने नहीं खुलेगी बाकी जिले की सारी दुकाने खुलेगी।