बॉलीवुड

जब एक सीन में लक्ष्मण को लगा उबटन, क्यों हंसी नहीं रोक सके सुनील लहरी?

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी ने एक वीडियो के जरिए लोगों से शूटिंग के दौरान के कुछ बेहद फनी सीन शेयर किए हैं.

रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी धीरे-धीरे दर्शकों के चहेते बन गए हैं. अपनी मुस्कान से तो उन्होंने सभी को अपना कायल कर ही दिया है इसी के साथ अपने विनम्र और मजाकिया स्वभाव से भी वे प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रामायण से जुड़े फैक्ट्स शेयर करते रहते हैं. इन दिनों दूरदर्शन के बाद अब रामायण का रिटेलिकास्ट स्टार प्लस पर किया जा रहा है. सुनील लहरी वीडियो के जरिए लोगों के सामने आ रहे हैं और बीते एपिसोड से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं.

एक्टर ने हाल ही में दिखाए गए उस एपिसोड से जुड़े किस्से बताए जब वे आश्रम से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वापस महल आ रहे होते हैं और सभी भाइयों का जोरदार स्वागत किया जाता है. इस दौरान एक पारंपरिक सीन होता है जिसमें लोग लक्ष्मण को चंदन और हल्दी का उबटन लगा रहे होते हैं. लक्ष्मण का शरीर काफी सेंस्टिव होने के कारण जब भी लोग उनके बगल में उबटन लगा रहे होते हैं तो लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी को गुदगुदी होने लग जाती है और वे हंसने लग जाते हैं.

 


किसी तरह हंसी रोक कर पूरा किया सीन

वे उबटन लगा रहे लोगों से इस बात की गुजारिश भी करते हैं कि वे हर जगह उबटन लगाएं मगर उनके बगलों को छोड़ दें, सीन शूट करने में दिक्कत हो रही है. सुनील ने बताया कि उन्होंने किसी तरह अपनी हंसी रोक कर सीन शूट किया और उसके बाद वे खूब हंसे. यही नहीं सुनील ने एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग के दौरान उनकी आधी धोती खुल जाती है. इस दौरान वे शत्रुघन का रोल प्ले कर रहे समीर की मदद लेते हैं और सीन को पूरा करते हैं.