टेक ज्ञान

क्वॉड रियर कैमरे के साथ Vivo Y30 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Y30 में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और इसकी इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Vivo Y30 को कंपनी की Y सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है. फिलहाल वीवो ने इसे ऑफिशियल चैनल के जरिए लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, इसे एक मलेशियन ऑनलाइन स्टोर में लिस्ट किया गया है, जहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सबकुछ बताया गया है.

Vivo Y30 की कीमत सिंगल 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए MYR 899 (लगभग 15,800 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन डैजल ब्लू और मूनस्टोन वाइट कलर ऑप्शन में आएगा. इसे मलेशियन बाजार में 9 मई को उतारा जा सकता है. फिलहाल Vivo Y30 की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

Vivo Y30 के स्पेसिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS पर चलता है और इसमें 6.47-इंच HD+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 (MT6765) प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP का एक और कैमरा दिया गया है.

सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. Vivo Y30 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.