उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कोरोना अपडेट समाचार लाइन पर :- 4 दिनों में 17 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आये

देवास में कोरोना विस्फोट, 7 और मरीज बढ़े……

अब तक संख्या हुई 43, एक्टिव मरीज 22….

4 दिनों में 17 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए….

चार दिन में हुई पॉजिटिव मरीजों का संख्या 17…..

देवास में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 4 दिनों में 17 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज आई 40 लोगों की रिपोर्ट में 7 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मीरा बाई पति राजा राम उम्र 65 वर्ष निवासी रेवाबाग, गिरधारी पिता जमीयत मल उम्र 46 निवासी निवासी वासुदेव पुरा, यश मंदार उम्र 19 वर्ष वासुदेवपुरा, लक्ष्मी पति मधुर उम्र 48 साल निवासी वासुदेवपुरा, रेखा पति किशोर बंजारे उम्र 42 साल निवासी बिहारीगंज, दीपक राठौर पिता कैलाश राठौर उम्र 18 साल निवासी बिंजाना प्रेम रतन उम्र 54 साल निवासी राधागंज देवास में अब तक कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है, अब जिले भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है। अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।