कारोबार

एक और राहत पैकेज के ऐलान की उम्मीद, भारतीय शेयर बाजार ने लगाई छलांग

कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. इस उम्मीद की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को लंबी छलांग लगाई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 200 अंकों की बढ़त

कोरोना संकट की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है. इस बीच, आज यानी सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगी.

बैठक में कर्ज लेने वालों तक ब्याज दर में कमी का फायदा पहुंचाने और कर्ज की किस्तों के भुगतान के लिए मोहलत देने की योजना पर भी समीक्षा की जाएगी. वहीं निवेशकों की ओर से उम्मीद की जा रही है कि सरकार एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.

 

शेयर बाजार ने लगाई छलांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होने वाली है. इस बैठक में लॉकडाउन हटाने को लेकर चर्चा हो सकती है. इन पॉजिटिव खबरों का फायदा भारतीय शेयर बाजार को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 32,200 अंक को पार कर लिया. इसी तरह, निफ्टी करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 9500 अंक के करीब कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ दो शेयर लाल निशान पर थे. ये दो शेयर आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के हैं. वहीं टॉप गेनर्स की बात करें तो उसमें ऑटो सेक्टर के मारुति, हीरोमोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. इसके अलावा अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस, टीसीएस, एयरटेल के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.

पटरी पर आ रही इंडस्ट्री

बाजार के जानकारों की मानें तो बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन अब अपने अंत की ओर है. देश की इंडस्ट्रीज को शर्तों के साथ खोल दिया गया है. ऑटो इंडस्ट्रीज में तो प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है. ऐसे में लग रहा है कि इंडस्ट्री अब पटरी पर आने वाली है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से शर्तों के साथ पैसेंजर ट्रेनों के खोलने का ऐलान किया है. इस खबर से लॉकडाउन के हटाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है.