टेक ज्ञान

भारत में आज लॉन्च होंगे Realme के दो स्मार्टफोन्स Narzo 10, 10A

Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A India Launch: भारत में ये दोनों स्मार्टफोन्स आज लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किए जा रहे हैं.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में आज अपने दो स्मर्टफोन्स Realme Narzo 10 और Narzo 10A लॉन्च कर रही है. मार्च में इसे लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया.

Realme Narzo 10, Narzo 10A लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट को आप YouTube पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी देख सकते हैं.

कंपनी ने कहा है कि ये लॉन्च प्रेजेंटशन लॉकडाउन के पहले रिकॉर्ड कर लिया गया है. दावा किया गया है कि कंपनी ने इसके लिए सभी सेफ्टी मेजर्स अपनाए हैं.

Realme Narzo 10 की खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और एक-एक मोनोक्रोम और मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है.

Realme Narzo 10 सीरीज की कीमत 15,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. इन स्मार्टफोन में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में MediaTek G80 प्रोसेसर के साथ दो रैम ऑप्शन होने की खबर है.

Realme Narzo 10A की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Helio G70 प्रोसेसर होगा, हालांकि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें Android 10 का सपोर्ट दिया जाएगा.