उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

देवास में बिक रही थी बढ़ी मात्रा में बाहर से लाकर फल,सब्जी सूचना मिलने पर जब्त किया वाहन सहित सब्जी, फल


देवास में बिक रही थी बढ़ी मात्रा में बाहर से लाकर फल,सब्जी
सूचना मिलने पर जब्त किया वाहन सहित सब्जी, फल

देवास। शहर में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा लगभग हर चौराहों पर ठेले लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। उसके बावजूद भी बाहर से कई वाहनों से सब्जियों का आना-जाना लगा हुआ है। आज भी मुक्ति मार्ग व मालीपुरा से पांच वाहनों में बड़ी मात्रा में सब्जियां रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि यह सब्जियां शहर में सप्लाई होने के लिए आई थी। इन वाहनों की कोई अनुमति भी नही थी। सभी वाहनों को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, विशेष जांच दल प्रभारी शैलजा भदौरिया ने आज जब्त किया है। सभी वाहनों को नाहर दरवाजा थाने पर भेजा जहाँ वाहन चालक व अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है।