होम

सेबी ने नियमों में किया बदलाव, सेंसेक्‍स-निफ्टी में निराशा का माहौल

सोमवार को सेंसेक्स 81 अंक लुढ़ककर 31,561.22 अंक पर बंद सोमवार को निफ्टी 0.13 प्रतिशत टूटकर 9,239.20 अंक पर बंद

कोरोना संकट के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियमों में बदलाव करते हुए ब्रोकर्स को राहत दी है. इस बीच, सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में सुस्‍ती का माहौल रहा.

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स 450 अंक से अधिक लुढ़क कर 31,150 अंक के नीचे आ गया. कुछ देर बाद सेंसेक्‍स 600 अंक से अधिक लुढ़क कर 31 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 120 अंक से ज्‍यादा गिरकर 9200 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.

बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई लेकिन बाद में मुनाफावसूली बढ़ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 81.48 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,561.22 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 12.30 अंक यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 9,239.20 अंक पर रहा.

 

सेबी ने बदले कई नियम

इस बीच, शेयर मार्केट को रेग्‍युलेट करने वाली संस्‍था सेबी ने ब्रोकर्स को राहत दी है. सेबी ने ब्रोकर्स के लिए कारोबार शुल्क को आधा कर दिया है. इसके साथ ही पब्‍लिक इश्‍यू, राइट इश्यू और शेयरों की बायबैक के लिए सौंपे जाने वाले दस्तावेजों पर भी शुल्क में कटौती की है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नोटिफिकेशन में कहा है कि ब्रोकरों के लिए कारोबार शुल्क में मौजूद शुल्क ढांचे में 50 प्रतिशत कटौती की गई है.

मार्च 2021 तक लागू

यह कटौती जून 2020 से लेकर मार्च 2021 तक लागू रहेगी. शुल्क में की गई इस कटौती का लाभ स्वत: ही निवेशकों को भी दिया जायेगा. बाजार नियामक ने कहा है कि इसके साथ ही पब्‍लिक इश्‍यू, राइट इश्यू और निवेशकों से वापस खरीदे जाने वाले बायबैक शेयर के लिए दाखिल किये जाने वाले दस्तावेजों पर लगने वाली मौजूदा फीस में भी 50 प्रतिशत कटौती की गई है. यह छूट एक जून 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के दौरान दाखिल किये जाने वाले दस्तावेजों पर उपलब्ध होगी.