अन्य प्रदेश

राजस्थान में रेस्टोरेंट, ढाबे खोलने के आदेश, हॉटस्पॉट इलाके में नहीं होगी छूट

राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. बुधवार को सूबे में कोरोना वायरस के 202 मामले सामने आए. यह अब तक राजस्थान में एक दिन में आए कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है.

  • वाहनों के शो रूम, एसी-कुलर, टीवी की दुकानें खुलेंगी
  • बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 202 मामले सामने आए

लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. प्रदेश में अब रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई की दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि हॉटस्पॉट इलाके में यह अनुमति नहीं मिलेगी. सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए आदेश जारी किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर बने ढाबे खोलने की भी अनुमति दी गई है. हार्डवेयर की निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने के भी आदेश जारी हुए हैं. अब प्रदेश में वाहनों के शो रूम, एसी-कुलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें भी खुल सकेंगी.

बता दें, राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. बुधवार को सूबे में कोरोना वायरस के 202 मामले सामने आए. यह अब तक राजस्थान में एक दिन में आए कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. बुधवार को राजस्थान में सामने आए 202 मामलों में से सबसे ज्यादा सूबे की राजधानी जयपुर से आए हैं. बुधवार को यहां 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा कोरोना वायरस के 33 मामले उदयपुर, 28 मामले जालौर, 27 मामले पाली, 8 मामले जोधपुर और 6 मामले सवाई माधोपुर से सामने आए हैं.

इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 4328 तक पहुंच गई है, जिनमें से 121 लोग दम तोड़ चुके हैं. बुधवार को चार लोगों की मौत की खबर आई. फिलहाल राजस्थान में कोरोना वायरस के 1699 मामले एक्टिव हैं, जबकि कई लोगों का इलाज हो चुका है और उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.