उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर कार्यालय के परिसर में कई शासकीय कार्यालय के बाहर क्यों मौजूद हैं मुरझाए कमलनाथ…..?

कलेक्टर कार्यालय के परिसर में कई शासकीय कार्यालय के बाहर क्यों मौजूद हैं मुरझाए कमलनाथ…..?

देवास । सत्ता समाप्ति के बावजूद शासकीय योजनाओं के प्रचार मे खिल रहे हैं कमलनाथ । कुछ अधिकारी अभी भी उन्हें मुख्यमंत्री मान रहे हैं और प्रतिदिन उनके फ्लेक्स पर दिखाई देने वाले चित्र दर्शन कर अपनी निष्ठा का परिचय दे रहे हैं ।
हम बात कर रहे हैं देवास के कलेक्टर परिसरों के अंदर बने शासकीय कार्यालयों के आसपास लगे शासकीय योजनाओं के पोस्टर फ्लेक्स की जिसमे कमलनाथ मुख्यमंत्री बताये जा रहे हैं । सत्ता परिवर्तन के कई माह बाद भी पूर्व हो गये मुख्यमंत्री के फ्लेक्स और शासकीय योजनाओं के पोस्टर न हटाने के पीछे जिला जिम्मेदारों की मंशा राम जाने क्या है?
इन शासकीय कार्यालयों में इनके जवाबदार अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने कार्यालयो अकसर आते जाते हैं और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन भी बना रहता है बावजूद इसके सत्ता मुक्त मुख्यमंत्री के फ्लेक्स न हटाना और सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री के फ्लेक्स न लगाने का कारण चर्चा का विषय बना हुआ है । क्योंकि कलेक्टर अपने कार्यालय के अंदर बने कई शासकीय कार्यालयों में जाना उचित नहीं समझते हैं यहां तक कि इन भवनों में कई बार चर्चा यह भी हो रही है की कलेक्टर साहब को भाजपा और कॉन्ग्रेस दोनों ही सरकारों में जमे हुए है और अब शायद कमलनाथ या उनके करीबो के करीबी हों ? खैर कारण और वजह कुछ भी हो सकते हैं लेकिन इन शासकीय भवनों के सामने पूर्व मुख्यमंत्री के फ्लेक्स लगे रहना चर्चित होकर अनेकों प्रश्नों को जन्म दे रहे हैं ।