उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर लिखा गया पोस्ट कर रहा कई प्रश्नों पर सवाल खड़ा, लॉकडाउन के 45 दिनों से अधिक समय से कहा थे भाजपा के यह बल्लम नेताजी…..

भाजपा नेताजी का सोशल मीडिया लिखा गया पोस्ट दे रहा कई प्रश्नों को जन्म
किधर थे लंबे समय से भाजपा के यह बल्लम नेताजी…..


देवास। सोशल मीडिया – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप के ज़रिए राजनीतिक कर लोगों तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं, ख़ास कर अभी लॉकडाउन में कुछ ज्यादा ही जनप्रतिनिधियों के साथ उनके चमचे लोगों तक नेता जी के मन की बात पहुंचाने के लिए ये एक बड़े और प्रभावी माध्यम के तौर पर उभरा है. इतना ही नहीं कभी-कभी इसका इस्तेमाल अपने ख़िलाफ़ बोलने वालों को शांत करने के लिए भी किया जाता है. अपने संदेश जनता तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया का कुशलता से उपयोग करने वाले धुरंधर नेता जी ने गत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा है।
हम बात कर रहे हैं भाजपा नेता जो राजघराने के साथ ही विधायक गायत्रीराजे पवार को अपना खासम- खास समझने ओर बताने वाले हैं बुधवार सुबह इन नेता जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा की
अभी मुट्ठी नहीं खोली है हमने ए आसमां
सुन ले तेरा तो बस वक्त आया है
हमारा तो दौर आएगा जैसा
मेसेज अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर करके इस राजनीतिक उत्तल पुथल में शायद नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का बनना पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि खुद पैलेस समर्थक नेता जी का नाम पहले जिला अध्यक्ष के लिए राजधानी तक गया था। वही अलग अलग ग्रुपो में रहकरओस मुकाम पर पहुँचे यह नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भी अपनी ठेकेदारी का उपयोग कर राजनीतिक दांव पेज में समझौता कर जिला अध्यक्ष पद पर काबिज हो गये। इससे यही अनुमान निकाला जा सकता है कि जिला अध्यक्ष बने 4 दिन भी नहीं हुए वही पैलेस समर्थक भी लंबे समय से लॉकडाउन में नेताजी जनता से दूरी बनाए अपने आप को आइसोलेशन करके बैठे थे क्या कारण है की अब नेताजी सोशल मीडिया पर अपडेट हुवे। अब तो यहां आने वाला समय ही राजनीतिक में कुछ नया भूचाल पैदा करेगा क्योंकि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भी यह जानते हैं कि उन्हें देवास में ग्रुपो में बटी भाजपा पर काम करने में आग के अंगारों पर चलना है। खैर आग पर चलने के लिए नेताजी भी 45 दिनों से अधिक समय के लॉकडाउन निकल जाने के बाद तप्ती गर्मी ने पसीना बहाते दिख रहे है। ओर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर फ़ोटो की राजनीति में भी कोई कसर नही छोड़ रहे है।

I