जहां कोई यूजर इसे बढ़िया कंटेंट से भरा बता रहा है तो वहीं कोई एक्टर्स के काम की तारीफ कर रहा है. ऐसे में एक यूजर ने तो इसे मिर्जापुर से भी बेहतर बता दिया है. पढ़िए जनता का रिव्यू.
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर इसका गुणगान भी शुरू हो चुका है. जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी स्टारर ये सीरीज क्राइम, फेक न्यूज, आतंकवाद और अन्य चीजों के बारे में बात करती है.
दर्शकों को पसंद आ रहा शो
ट्विटर पर लोगों ने सीरीज को लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. लोगों को पाताल लोक पसंद आ रही है और इसे लेकर वो अपनी खुशी भी जता रहे हैं. ड्रामा, थ्रिल और रोमांच से भरी वेब सीरीज पाताल लोक दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में बात की.
जहां कोई यूजर इसे बढ़िया कंटेंट से भरा बता रहा है तो वहीं कोई एक्टर्स के काम की तारीफ कर रहा है. ऐसे में एक यूजर ने तो इसे मिर्जापुर से भी बेहतर बता दिया है. पढ़िए लोगों का रिव्यू यहां:
#PaatalLok
GREAT SERIES TO WATCH.
Great and fantastic acting done by @Jaiahlawat OUTSTANDING
Better than #Mirzapur— Prrateek Chaudhary (@PrrateekChaudh1) May 15, 2020