उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

दो थानों की पुलिस केक और गिफ्ट लेकर सरप्राइज देने पहुंची…..!, पुलिस को देख खुशी से झूम उठे परिजन ओर रहवासी

देवास। कोरोना सक्रमण (COVID-19) से बचने और निपटने के लिए सभी अपना अमूल्य योगदान समाज और राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं । कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन-3 लागू है। इस दौरान लोगों से घरों में रहने की
भी अपील की जा रही है साथ ही लोग भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अपने बच्चों का बर्थडे तक नहीं मना पा रहे हैं, लेकिन इस दौरान देवास पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ नन्हे बच्चों का बर्थडे मनाकर उनके चेहरे पर खुशी भी लौटा रही है। कुछ ऐसा ही आज शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के कर्मचारी कॉलोनी स्थित खनूजा परिवार में देखने को मिला कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र परमार ओर बीएनपी थाना प्रभारी तारेश सोनी बल के साथ खनूजा के निवास पर पहुँचते है और बिटिया अनहद कौर के घर केक, और चॉकलेट आदि लेकर पहुंचते है और धूमधाम से बच्ची का बर्थडे मनाते हुए बच्ची को आशीर्वाद देते दिखे। वही बिटिया अनहद के पिताजी लक्की खनूजा भी पुलिस का आभार प्रकट करते हुए देवास वासियों से अपील कर रहे हैं कि कोरना जैसी भयावह बीमारी से बचे और घर में रहने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें।