उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

नगर निगम के चर्चित सहायक यंत्री पीयूष भार्गव की उज्जैन रवानगी

नगर निगम के चर्चित सहायक यंत्री पीयूष भार्गव की उज्जैन रवानगी
देवास। तबादलों के दौरे में इन दिनों सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिसके चलते शनिवार को पहले प्रदेश के 15 आईएएस का तबादला हुआ जिसके बाद नगर पालिका व नगर निगम के उपयंत्रियों के साथ ही सहायक यंत्रियों की भी तबादला सूची जारी हुई जिसमें देवास नगर निगम में परिषद की बैठक में चर्चाओं में रहे पीयूष भार्गव का वापस उज्जैन तबादला हुवा है।