विदेश

चीन में फिर से बढ़ने लगा है कोरोना वायरस का कहर, अधिकारीयों ने दिखाई सख्ती

चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस ने फिर से अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, और इस बार चीन के उच्च अधिकारियों इस पर काफी सख्ती दिखाई है, और साथ ही सख्ती के साथ काम करना भी शुरू कर दिया है। चीन इस संक्रमण को रोकने के लिए काफी सारे नए फैसले ले रहा है। बीजिंग में बीते दिन मंगलवार को 27 नए मामले सामने आए है, जिससे अब चीन में कुल मिलकर नए मामलो की संख्या 106 हो गयी है। 

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन के उच्च अधिकारीयों के कुछ नए कदम उठाये है। जिसमे जो लोग हाई रिस्क में है या संक्रमित जल्द ही हो सकते है उन्हें चीन के दूसरे राज्यों में नहीं जाने दिया जाएगा और शहर की कुछ ट्रांसपोर्टिंग सेवाएं भी बंद कर दी गयी है।

दुनिया भर में अब तक कोरोना के 80 लाख से ज्यादा मामले सामने आये है। चीन के वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी जो बड़ी ही तेज़ी से विश्व भर में फ़ैल गया। वहां से कुछ समय पहले ये खबर मिली थी की कोरोना वायरस अब चीन से जा चुका है, लकिन कोरोना वायरस अब फिर से इस देश में लौट आया है जो आगे चलकर घातक साबित हो सकता है। हलाकि अभी बीजिंग  में नए मामले सामने आये हैं, और जैसी तालाबंदी वुहान में करी गयी थी वो बीजिंग में अभी नहीं करी गयी है। लकिन 24 घंटे सक्रिय रहने वाले सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स बनाये गए है जो लगातार लोगों की जांच करेंगे और संक्रमितों का पता लगाएंगे। सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने के लिए लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

ये बताया जा रहा है की इस बार कोरोना वायरस एक फ़ूड सेंटर में पाया गया, जो की बीजिंग के साउथ वेस्ट में स्थित है, जहाँ हर रोज़ हज़ारों टन मीट,सब्जियाँ और फल रखे जाते है।

हाई रिस्क कैटेगरी में जिन लोगों को रखा गया है उन्हें शहर छोड़ कर जाने की सख्त मनाही है। लोकल टैक्सी और कमर्शियल सेवाएं भी बंद कर दी गयी है।चीन के अलग अलग हिस्सों में क्वारंटाइन सेंटर्स भी बनाये गए है जहाँ बीजिंग से लौट रहे लोगो को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

Mansi Joshi @samacharline