उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

चाईना द्वारा की गई हरकत पर कांग्रेस में आक्रोश शहर कांग्रेस द्वारा दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि चायना के सामान की जलाई गई होली


देवास। चाईना द्वारा मंगलवार को किए गए हमले और 20 जवानों को शहीद होने की घटना पर कांग्रेस द्वारा इस तरह की कायरना हरकत के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा है वही देश के कोने कोने में चीन के बदले की पुकार के साथ चीनी सामानों की बहिष्कार की मांग भी उठ रही है। साथ ही सोनिया जी ने कहा है कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री के साथ हैं हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि वे ईट का जवाब पत्थर से दे पूरा देश उनके साथ है । उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहै। इसी के साथ दिवंगत सैनिकों के चित्र पर सर्वप्रथम राजानी ने माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की वही सभी कांग्रेसजनों ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। पश्चात चीनी सामान की होली जलाई गई ।वहीं लोगों से अपील की गई कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी अपने देश में निर्मित सामान का उपयोग करें।