बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 179 अंकों की तेजी के साथ 34,892.03 पर खुला और सुबह 9.47 तक यह 465 अंक उछलकर 35,196 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 118 अंकों की तेजी के 10,318.75 साथ पर खुला.
अच्छे वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 179 अंकों की तेजी के साथ 34,892.03 पर खुला और सुबह 9.47 तक यह 465 अंक उछलकर 35,196 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 118 अंकों की तेजी के 10,318.75 साथ पर खुला.
रिलायंस का रिकॉर्ड मार्केट कैप
कारोबार की शुरुआत में करीब 984 शेयरों में तेजी और 243 शेयरों में गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 150 अरब डॉलर के मार्केट कैप को हासिल करने वाली भारतीय शेयर बाजार की पहली कंपनी बन गई है. उसका मार्केट कैपिटल 11,23,817.74 रुपये तक पहुंच गया है.
इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड आदि शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, ओएनजीसी, एचसीएलटेक, एचडीएफसी, मारुति आदि शामिल रहे.
रुपये का कारोबार सोमवार को सपाट रहा और यह डॉलर के मुकाबले 76.17 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 76.19 पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को भी थी शेयर बाजार में तेजी
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 523 अंक की बढ़त के साथ 34,731 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 153 अंक की बढ़त से 10,200 अंक के पार बंद हुआ.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से सेंसेक्स 524 अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 640.32 अंक तक चढ़ गया.
अंत में यह 523.68 अंक या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,731.73 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 152.75 अंक या 1.51 प्रतिशत की बढ़त से 10,200 अंक के पार 10,244.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सात प्रतिशत चढ़ गया.