उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

टूरूनेट कोविड 19 टेस्टिंग मशीन देवास जिला चिकित्सालय में लगी सेंपल के बाद रिजल्ट के लिये नही करना पढेगा इंतजार


टूरूनेट कोविड 19 टेस्टिंग मशीन देवास जिला चिकित्सालय में लगी
सेंपल के बाद रिजल्ट के लिये नही करना पढेगा इंतजार
देवास। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं वही कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए देवास में भी अब तरुनेट नई मशीन लग चुकी है जिसका शुभारंभ मंगलवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के द्वारा किया गया आपको बता दें कि कोविड-19 की जांच के लिए लंबे समय से जिला चिकित्सालय इंदौर उज्जैन व अमलतास के भरोसे जांचें करवा रहा था जिसके कारण कोविड-19 के मरीजों की जांच आने में लेट लतीफी हो रही थी।
कलेक्टर ने बताया कि प्रमुख रूप से पुरे कोरोना के अभियान में हमें कोविड 19 के सेंपल लेने के बाद हमारे द्वारा उपकी जाचं करवाने के लिये बीएसएमआरसी को भेजा करते थे जिसके कारण कोविड 19 की रिपेार्ट देर से आ रही है थी लेकिन अब जिले में दो सुविधा हो गई है वही अमलतास में जो सुविधा है उसमें रोजाना 192 सेंपल की रिपोर्ट देखी जा रही है। वही आज जो जिला अस्पताल में लगाई गई टूरूनेट टेसटिंग मश्ीान है उससे हर 1 घंटे में सेंपल लेने के बाद रिजलट के लिये इंतजार नही करना पढेगा। टूरूनेट टेस्टिग मशीन के देवास में लगने से अब देवास में दिनभर में 15 – 20 रिजल्ट देखे जा सकते है।