दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार 2 जुलाई 2020 को देश के पहले प्लासमा बैंक का उद्घाटन किया। यह प्लासमा बैंक आइ॰एल॰बी॰एस॰ द्वारया चलाया जाएगा। डॉक्टर का कहना है की जो लोग कोरोना वाइरस से ठीक हो गए है और उन्हे ठीक हुए 14 दिन या उससे ज़्यादा हो गए है, वो लोग अपना प्लासमा दे सकते है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रैस कॉन्फ्रेंस करके बताया की किस तरीके के लोग इसमे अपना योगदान दे सकते है जिसमे जिन लोगो को उच्च रक्तचाप (hypertension), बी॰पी॰ की समस्या है वो लोग अपना प्लासमा नहीं दे सकते। जो लोग कैंसर से ठीक हो गए है वो भी अपना प्लासमा नहीं दे सकते। जिनको पुरानी दिल, फेफड़ा या गुर्दा की समस्या है वो भी अपना प्लासमा नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया की प्लासमा देने से किसी भी प्रकार की कमज़ोरी नहीं होती। अपनी प्रैस कॉन्फ्रेंस मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लासमा देने के लिए एक नंबर बताया जिसपर बात करके आप बता सकते है की आपकी प्लासमा देने मे रुचि है। यह नंबर है 1031, इस नंबर पर कॉल करते ही आप रजिस्टर हो जाएंगे या फिर आप इस नंबर पर what’s app भी कर सकते है, नंबर है 8800007722। नंबर रजिस्टर होने के बाद डॉक्टर द्वारा एक कॉल किया जाएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की आप योग्य है या नहीं प्लासमा देने के लिए। प्लासमा लेने मे केवल 45 मिनट से एक घंटे का समय लगता है और प्लासमा लेने के बाद एक गौरव पत्र दिया जाएगा।
Shubham Gupta @ Samacharline