होम

21 वी सदी मे सबसे मूल्यवान है रवीन्द्र जडेजा, छोड़ा कोहली और तेंदुलकर को भी पीछे। 

विस्डन, जिसको क्रिकेट की बाइबल भी माना जाता है उसने हाल ही मे रवीन्द्र जडेजा को 21 वी सदी का सबसे मूल्यवान क्रिकेटर (टेस्ट मे) घोषित किया है। इस दौड़ मे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वी॰वी॰ एस॰ लक्ष्मण जैसे बड़े नाम भी शामिल थे जिंहोने भारत को बहुत सारे मैच अपने दम पर जीताए थे। लेकिन ये दर्जा रवीन्द्र जडेजा को उनके ऑल- राउंड खेल के कारण मिला। रवीन्द्र जडेजा सिर्फ बल्ले या गेंद से ही नहीं बल्कि फ़िल्डिंग मे भी भारत के लिए बहुत कमाल दिखा चुके है। रवीन्द्र जडेजा को भारतीय टीम का सबसे अच्छा फील्डर भी माना जाता है। इस सम्मान के मिलने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने ट्वीट करके सबको धन्यवाद भी कहा। अपने ट्वीट मैं रवीन्द्र जडेजा ने लिखा “धन्यवाद विस्डन, मुझे 21 वी सदी का सबसे अनमोल प्लेयर चुन्ने के लिए। मैं अपने सभी साथियों, कोच और अपने प्रशंसकों का जिंहोने हमेशा मेरा साथ दिया मैं उनका दिल से शुक्र गुज़ार हूँ। जय हिन्द।”

पिछले तीन सालो मे रवीद्र जडेजा का टेस्ट औसत 40 से भी ज़्यादा का रहा है और दूसरी तरफ उनका बोलिंग औसत 24.62 है जो लगभग शेन वार्न जितना ही है। रवीन्द्र जडेजा का टेस्ट मे बैटिंग औसता 35.3 है जो की ऑस्ट्रेलिया के ऑल- राउंडर शेन वॉटसन से भी अच्छा है। रवीन्द्र जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैच मे 1869 रन और 213 विकेट लिए है। रवीन्द्र जडेजा ने क्रिकेट के तीनों विभाग मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इसही कारण उन्हे विस्डन ने भारत के लिए 21 वी सदी का सबसे अनमोल प्लेयर घोषित किया है। 

Shubham Gupta @ Samacharline