लद्दाख–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 जुलाई 2020 ,शुक्रवार सुबह अचनाक से लेह पहुंचे और वह पर तैनात सैनिकों को सम्बोधित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की “14 कोर की जांबाजी के किस्से आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में है,दुनियां ने हमारे जवानो का साहस देखा है और आप सभी की शौर्य की गाथाएं आज विश्व के घर घर में गूँज रही है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान कहा की गलवान घाटी भारत की है,जबकि 15 जून को गलवान में हुए झड़प के बाद चीन ने ये दावा किया था की गलवान घाटी चीन की है।
नरेंद्र मोदी ने जवानों से कहा की आप जो सेवा आज देश के लिए कर रहे हैं और जो साहस भारत के जवानों के अंदर है उसका मुकाबला आज विश्व का कोई भी देश नहीं कर सकता। साथ ही पीएम मोदी ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा की विस्तारवाद का युग अब खत्म हो चूका है।
इससे पहले मिली ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह अचानक से लद्दाख पहुंचे थे। इसी के साथ भारत के सरकारी न्यूज़ प्रसारक प्रसार भारती ने ट्वीट कर लिखा था की “प्रधानमंत्री मोदी अभी नीमू में हैं। वे आज ही सुबह लद्दाख पहुंचे है और सेना के जवानों,एयर फ़ोर्स और आईटीबीपी से बात कर रहे हैं।“
प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल नरवणे और सीडीएस बिपिन रावत भी लद्दाख पहुंचे। देश के कई दिग्गज नेताओं ने प्रधानमत्री के लद्दाख दौरे के बारे में ट्वीट कर उनका और जवानों का मनोबल बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा की पीएम मोदी के इस दौरे से सेना का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा की “भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएँ हमेशा सुरक्षित रही हैं और आगे भी रहेंगी। पीएम मोदी का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल बढ़ेगा।मैं प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय का धन्यवाद करता हूँ।“
इससे पहले राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे लकिन उनका दौरा गुरूवार को रद्द हो गया था और शुक्रवार को खुद प्रधानमंत्री लद्दाख पहुंच गए।
Mansi Joshi @ Samacharline