देवास। हमेशा की तरह इस बार भी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम में देवास की वर्मा कोचिंग क्लासेस के बच्चों ने अच्छे अंक लाकर देवास का एवं अपने कोचिंग क्लास का नाम गौरवान्वित किया आपको बता दें कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वर्मा क्लासेस के कक्षा दसवीं के बच्चों ने देवास में बेहतर प्रदर्शन किया कोचिंग की युक्ता चौधरी ने 99.66% अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया वही ईशा सोलंकी ने 99% मध्यप्रदेश में सातवां स्थान अर्जित किया साथ ही युवराज सिंह गौड़ ने 99.66% अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में नौवां स्थान अर्जित किया। खुशी सोलंकी व तनीषा बघेल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके देवास जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही कोचिंग के 12 बच्चों ने देवास के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया कुल 51 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर वर्मा क्लासेस को गौरवान्वित किया संस्था ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।