आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का दर अब नीचे आने लगा हैं। दिल्ली में जहां जून के महीने में रोज़ लगभग 125 मौत होती थी वही अब लगभग 60 मौत होती हैं। मौत का दर लगभग 50% से भी ज़्यादा गिर गया हैं अगर हम जून के महीने से इसकी तुलना करे तो। मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की हम मौत के दर को और कम करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की, दिल्ली की जनता को न ही टेस्ट को लेकर कोई दिक्कत या परेशानी हो रही हैं और न ही बेड को लेकर कोई दिक्कत या परेशानी हो रही हैं।
अभी दिल्ली में कुल 25,000 कोरोना के मरीज़ हैं जिनमें से 15,000 लोगो का घर में इलाज़ चल रहा हैं। दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की मरीज़ो के घर में ही इलाज़ करने का तरीका बहुत हद्द तक ठीक साबित हुआ है और लोग अपने घर में ही ठीक हो रहे हैं। मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालही में खुले प्लाज़्मा बैंक की भी बात की और बताया की अब दिल्ली के लोगो को प्लाज़्मा देने और लेने में बहुत सुविधा हो गयी हैं। समय पर प्लाज़्मा मिलने से जो लोग कोरोना के शिकार हैं उनकी हालत गंभीर होने से बचती हैं और मौत का दर भी घट जाता हैं। मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगो से प्लाज़्मा देने को लेकर गुज़ारिश की और लोगो ओ बताया की प्लाज़्मा देने में कोई भी घबराने वाली बात नहीं हैं, इस्से किसी भी प्रकार का दर्द या कमज़ोरी नहीं होती।
Shubham Gupta @samacharline