पिछले कुछ दिनों से बी॰सी॰सी॰आइ और आइ॰सी॰सी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। और यह सब हो रहा हैं आइ॰पी॰एल के कारण। जैसा की बी॰सी॰सी॰आइ ने आइ॰पी॰एल को कोरोना वाइरस को लेकर अनिश्चित काल के लिए टाल दिया था वहीं अब बी॰सी॰सी॰आइ इसे जल्दी शुरू करवाना चाहती हैं। लेकिन यह तब तक नहीं होगा जब तक आइ॰सी॰सी टी-20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला नहीं लेती।
अब तक आइ॰सी॰सी ने टी-20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया हैं और यही कारण हैं की पिछले कुछ दिनों से बी॰सी॰सी॰आइ और आइ॰सी॰सी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। बी॰सी॰सी॰आइ का कहना हैं की जब आइ॰सी॰सी टी-20 विश्व कप को स्थगित होना ही हैं तो बी॰सी॰सी॰आइ इस पर चुप क्यूँ हैं।
इस चुप्पी की असल वजह हैं आइ॰पी॰एल से आने वाला पैसा। आइ॰पी॰एल से जो पैसा आता हैं वो केवल बी॰सी॰सी॰आइ और भारत के अन्य व्यापारियों और करमचारियों को मिलता हैं, इससे भारत में बाहर देश से लोग भी मैच देखने आते हैं और उससे भी केवल भारत को ही फायदा होता हैं। आइ॰सी॰सी को इससे कोई फायदा नहीं होता और इसलिए ही आइ॰सी॰सी इस पर चुप हैं।
लेकिन बी॰सी॰सी॰आइ अब चुप नहीं रहने वाला और बी॰सी॰सी॰आइ ने अब फैसला कर लिया हैं की वो अब आइ॰पी॰एल को लेकर तैयारी शुरू करने वाला हैं। अरुण धूमल जो की बी॰सी॰सी॰आइ के कोषाध्यक्ष हैं उन्होने कहा “ इस साल की शुरुआत बहुत खराब ढंग से हुई हैं और इससे राहत मिलती नज़र नहीं आ रही हैं। लेकिन जैसे- जैसे वक़्त बीत रहा हैं हमें मिलकर चीज़ों का सामना करना होगा। हमें किसी भी आयोजन के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट भी इससे अलग नहीं हैं। अब वक़्त आगया है की बी॰सी॰सी॰आइ अपनी इस साल की योजनाओ को लेकर काम शुरू करें”।
इन सब बातों को देखते हुए लगता हैं की जल्द ही आइ॰पी॰एल को लेकर कोई खबर आ जाएगी।
Shubham Gupta @samacharline