देवास नगर निगम ने पुलिस सुरक्षा में पकड़े 50 से अधिक सूअर
अब नगर निगम ने लिया बाहरी गैग का सहारा………
क्या सूअर मुक्त हो सकता है अब देवास
देवास। देवास। एक बार फिर से शहर में सूअरों को पकडऩे के लिए निगम ने अभियान शुरु कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सूअरों के कारण शहर में गंदगी फैल रही थी। जिसके चलते निगमायुक्त ने सूअर पालकों को पिछले दिनों नोटिस थमाकर सूअरो को शहर से बाहर करने की योजना बनाई थी लेकिन सूअर पालकों ने इस और कोई ध्यान नही दिया था। अब शहर में एक बार फिर से सूअर पालकों पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। एक दिन पूर्व निगम द्वारा भवानी सागर में एक बाड़े पर कार्रवाई की गई थी निगम द्वारा लगातार सूअर पालकों को हिदायत दी गई उसके बाद भी उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया तो नगर निगम ने बाहर की गैग बुलवाकर सूअरों को पकडऩे का कार्य सौपा सौपा। दरअसल बुधवार को अचानक निगम अमले ने शहर के वारसी नगर, राधागंज, एमजी अस्पताल, तोडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सुरक्षा के बीच सुअर पकडऩे वाली गैंग पहुंची थी गैंग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक जानवरों को पकड़ा इस दौरान बाहर से आई सूअर पकडने वाली गैंग के साथ पुलिस का वज्र वाहन व भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद थी। उक्त मामले में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान से संपर्क किया गया जिस पर उनका कहना था कि पूर्व में सूअर पालकों को नेाटिस केस साथ में विज्ञाप्ती जारी कर सचेत किय गया था लेकिन नही माने रहे थे जिसके चलते बाहरी गैंग को सूअर पकडऩे का कार्य नियमानुसार दिया गया।
एक दिन पहले बनाया था दबाव
एक दिन पहले सूअरों के बाडे पर हुई कार्रवाही को रोकने के लिये शहर के कुछ सूअर पालकों द्वारा एसडीएम प्रदीप सोनी व सीएसपी अनिलसिंह राठौर के ऊपर कार्रवाही न करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था लेकिन प्रशासनिक अमले ने सूअर पालकों की एक ना सुनी व कार्रवाही करते हुए सूअरों के बाड़े को तोड़ दिया गया।