होम

भारत चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण का काम हुआ तेज़, पुलों के निर्माण में भी लाई  जाएगी तेज़ी

लद्दाख| LAC लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल में भले ही चीन और भारत के बीच का तनाव कम हो गया हो मगर चीन की चालबाज़ी को भारत अच्छे से समझने लगा है,और इसके लिए कई सारे काम भी करने लगा है। लद्दाख में चीन बॉर्डर के इलाकों में सड़क बनाने को लेकर भारत ने तेज़ी लाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख सहित चीन बॉर्डर के इलाकों में सड़क बनाने को लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अद्द्यक्षता की।

बैठक के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कीसीमा सड़क संगठन की जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक बैठक में समीक्षा की गयी बीआरओ सराहनीय कार्य कर रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक सड़कों, पुलों ,सुरंगों के निर्माण में तेज़ी लाइ जाएगी। बीआरओ अपने लक्ष्य के लिए अच्छे से कार्य कर रहा है।

ख़बरों के मुताबिक बैठक में लद्दाख क्षेत्र सहित लाइन और एक्चुअल कंट्रोल के पास बुनियादी ढांचे से सम्बंधित कार्यों की स्तिथियों पर अच्छे से विचार किया गया और बड़ी ही प्रमुखता से उन्हें उठाया गया। लद्दाख में 5 मई को विवाद शुरू होने के बाद सरकार ने बीआरओ को लद्दाख में अपनी बुनियादी ढांचा परियोजना को जारी रखने को कहा था। इस बैठक में रक्षा सचिव अजय कुमार के साथ अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल हुए।

सीमाओं में सभी निर्माण का कार्य बीआरओ को ही सौपा जाता है। मंगलवार को रक्षा मंत्री ने बैठक में बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ इस प्रोजेक्ट के बारे में बात चीत भी की और कार्य में तेज़ी  लाने के लिए कहा। एलएसी के आलावा एलओसी पर भी निर्माण कार्य की बात इस बैठक में कही गयी ,भारत इस समय चीन बॉर्डर में कई दर्जन पुल बनाने का काम कर रहा है।

भारत की सड़क निर्माण से कही कहीं चीन परेशान भी नज़र रहा है। भारत अब दौलत बेग तक सड़क को बजबूत करने में लगा हुआ है। जिससे चीन काफी ज्यादा परेशान नज़र रहा है।

 

Mansi Joshi @samacharline