जिन्होंने अपनी कलाकारी से सबको हँसाया आज वही हम सब को रोता हुआ छोड़ कर चले गए।
हिंदी सिनेमा से लगातार कई बुरी खबरे सुनने को मिल रही है। हिंदी सिनेमा के एक बहुत मशहूर हास्य कलाकार जगदीप जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, बुधवार 08 जुलाई 2020 को 81 साल की उम्र में जगदीप जी का निधन हो गया।जगदीप जी के निधन खबर सुनते ही सारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी।
जगदीप जी का असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था। उन्होंने अपने करियर की शुरआत एक बाल कलाकार से की थी, इसके बाद उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई मुख्या किरदार भी निभाए।।फिल्मों के परदे पर जगदीप जी कई तरह के किरदार निभाए लेकिन उनमे से जिस किरदार से उन्हें प्रसिद्धि मिली वो था हास्य किरदार। जगदीप जी को बॉलीवुड में एक बेहतरीन कॉमेडियन माना जाता था।
जगदीप जी ने अपनी कलाकारी से कई फिल्मों में जादू बिखेरा। हिंदी सिनेमा की बेहद प्रसिद्ध फिल्म शोले में जगदीप जी सूरमा भोपाली का किरदार निभाते नज़र आये थे। इस फिल्म में उनका रोले ज्यादा लम्बा नहीं था लेकिन कम समय में ही उन्होंने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। जगदीप का जनम 29 मार्च 1939 को ब्रिटिश ब्रिटिश इंडिया के के दौरान मध्य प्रदेश में हुआ था।। उनकी पहली फिल्म 1951 में अफसाना थी जिसमे वो बाल कलाकार के रूप में नज़र आये थे। 1953 की फिल्म फुटबॉल में पहली बार क्रेडिट रोले में उनका नाम जगदीप दर्ज हुआ था।हास्य कलाकार के रूप में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत दो बीघा जमीन से किया था। 1972 में आई एक फिल्म अपना देश से उन्हें सही पहचान मिली। 1975 में आई शोले और 1994 में आई अंदाज अपना अपना ने जगदीप को एक नयी पहचान दिलाई। बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर कलाकार जावेद जाफरी और टीवी शो प्रोडूसर नावेद जाफरी जगदीप जी के बेटे है।
बॉलीवुड जगत के तमाम कलाकारों ने जगदीप जी को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर अपना शोक भी जताया है।
Mansi Joshi @samacharline