उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

प्रेस क्लब के साधारण सभा की बैठक व कार्ड वितरण संपन्न

देवास। देवास प्रेस क्लब का कार्ड वितरण, नवीन सूची और साधारण सभा की बैठक शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुई वही प्रेस क्लब के सदस्यों को कार्ड वितरण कार्यक्रम भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अतुल शर्मा द्वारा की गई जिसके उपरांत बैठक शुरू हुई। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव व सहसचिव ने पत्रकार साथियों के सामने अपने सुझाव रखे। वही बैठक में विधान में अनेक संशोधन के उद्देश्य की भी चर्चा पत्रकार साथी ने करते हुए सदस्यों से सुझाव की बात कही। वही गत वर्ष का लेखा जोखा पत्रकारों के सामने रखा गया इसके अलावा प्रेस क्लब भवन की चर्चा भी की गई। आने वाले समय में प्रेस क्लब के माध्यम से समय समय पर कार्यक्रमों की तैयारी की बात प्रेस क्लब सदस्यों के सामने प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा रखी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने बताया की आने वाले समय में प्रेस क्लब देवास द्वारा कोरोना काल में कोरोना योद्धायों का सम्मान के साथ ही वृक्षारोपण,व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की बात कही गई।