होम

दुनिया की पहली कोरोना वाइरस की दवाई हुई तैयार- रूस 

जहां पूरी दुनिया कोरोना कि महामारी से बचने के लिए अनेक प्रयास कर रही हैं वही रूस से कुछ अच्छी खबर आ रही हैं। रूस ने यह दावा किया हैं कि उसने कोरोना वाइरस कि दवाई का सफल परीक्षण कर लिया हैं और नतीजे काफी अच्छे आएं हैं। रूस के न्यूज़ चैनल तास के मुताबिक रूस ने कोरोना वाइरस कि दवाई का लोगो पर परीक्षण किया और वो सफल भी साबित हुआ। सबसे पहले 18 जून को 18 लोगो को यह दवाई दी गयी थी और उसके बाद 23 जून को दूसरे ग्रुप को यह दवाई दी गयी थी। जिन लोगो पर पहली बार इस दवाई का प्रयोग हुआ था उन लोगो को 15 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। अगर यह दवाई सच में कोरोना को खतम करने में कामयाब होती हैं तो आने वाले 1-2 महीनो में भारत दोबारा पहले जैसा होने लगेगा।