कारोबार

इस एक शेयर से दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने रोज कमाए 13 लाख रुपये

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ एक शेयर से हर दिन 13.66 लाख रुपये कमाए. उन्होंने इस साल 23 मार्च से अगले 69 कारोबारी सत्र तक बिलकेयर लिमिटेड (Bilcare Limited) से कुल 9.43 करोड़ रुपये की कमाई की.

इस तरह हुई कमाई

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास फार्मा पैकेजिंग रिसर्च सोल्युशन कंपनी बिलकेयर के कुल 19.97 लाख शेयर हैं. करीब तीन महीनों तक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 17.35 लाख शेयर थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 2.62 लाख शेयर. 23 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी के इतिहास में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई थी.

उस दिन बिलकेयर लिमिटेड का दाम टूटकर बीएसई पर 14.25 रुपये तक पहुंच गया. तब इस शेयर में झुनझुनवाला के निवेश का वैल्यू महज 2.84 करोड़ रुपये था. लेकिन 3 जुलाई को यह शेयर अपने 52 हफ्ते की उंचाई को छूते हुए 61.45 रुपये पर पहुंच गया और झुनझुनवाला के हिस्से वाले शेयरों की वैल्यू 12.27 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस तरह उन्हें 69 सत्रों में 9.43 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

यहां हम यह मान लेते हैं कि झुनझुनवाला ने चौथी तिमाही में और इस तिमाही के पहले तीन कारोबारी दिन में इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया.

331 फीसदी का उछाल

इन 69 सत्रों में बिलकेयर के शेयर कीमत में 4 गुना यानी 331.22 फीसदी उछाल आया. पिछले एक साल में बिलकेयर लिमिटेड के शेयर में करीब 126 फीसदी का इजाफा हुआ है और इस साल की शुरुआत से अब तक ही इस शेयर में 142 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. सोमवार को बिलकेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 47 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर इसका मार्केट कैप गिरकर 110.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले 13 दिन में इस शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

उस दिन बिलकेयर लिमिटेड का दाम टूटकर बीएसई पर 14.25 रुपये तक पहुंच गया. तब इस शेयर में झुनझुनवाला के निवेश का वैल्यू महज 2.84 करोड़ रुपये था. लेकिन 3 जुलाई को यह शेयर अपने 52 हफ्ते की उंचाई को छूते हुए 61.45 रुपये पर पहुंच गया और झुनझुनवाला के हिस्से वाले शेयरों की वैल्यू 12.27 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस तरह उन्हें 69 सत्रों में 9.43 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

यहां हम यह मान लेते हैं कि झुनझुनवाला ने चौथी तिमाही में और इस तिमाही के पहले तीन कारोबारी दिन में इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया.

331 फीसदी का उछाल

इन 69 सत्रों में बिलकेयर के शेयर कीमत में 4 गुना यानी 331.22 फीसदी उछाल आया. पिछले एक साल में बिलकेयर लिमिटेड के शेयर में करीब 126 फीसदी का इजाफा हुआ है और इस साल की शुरुआत से अब तक ही इस शेयर में 142 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. सोमवार को बिलकेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 47 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर इसका मार्केट कैप गिरकर 110.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले 13 दिन में इस शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

 

क्या करती है कंपनी

Bilcare लिमिटेड फार्मा सेक्टर को पैकेजिंग रिसर्च समाधन मुहैया कराती है. इसके पोर्टफोलियो मे प्लास्टिक, पॉलिमर, एल्युमिनियम एवं एल्युमिनियम उत्पादों के आर्टिकल्स और ग्लोबल क्लीनिकल सर्विसेज शामिल हैं. कंपनी फार्मा के लिए पैकेजिंग समाधान भी पेश करती है जिनमें पॉलिमर फिल्म से लेकर एल्युमिनियम फॉइल तक शामिल हैं. इसका कारखाना पुणे में स्थित है. कंपनी भारत, सिंगापुर, जर्मनी और अमेरिका में कारोबार करती है.