उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

किराना व्यापारी बोला कोरोना वोरोना कुछ नही है सिवाय बेवकूफ बनाने के…..!, खुली दिखी दुकानों पर निगम ने की चालानी कार्यवाही

किराना व्यापारी बोला कोरोना वोरोना कुछ नही है …..
खुली दिखी दुकानों पर निगम ने की चालानी कार्यवाही

देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णत: लॉक डॉउन के आदेश जारी किये है।
जिसके चलते शनिवार को शहर में कोरोना के नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की एक टीम हरेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में शहर के मुख्य मार्गो पर निकली जिसमे खुली दिखी दुकानों पर चालानी कार्यवाही की जा रही थी निगम की टीम द्वारा सड़को पर चल रहे बीना मास्क लोगों को मॉस्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इसके बाद भी जो दुकाने खुली दिखी साथ ही जो लोग बगैर मॉस्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही पुराने बस स्टैंड स्थित किराना व्यापारी की दुकान खुली दिखने पर जब निगम द्वारा चालानी कार्रवाई की गई तो व्यापारी बोला कोरोना वोरोना कुछ नहीं है केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है साथ ही निगम के कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करते देखा गया। इसके अलावा निगम द्वारा शहर के अनेक क्षेत्रों में खुली दिखे दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई । समझ में यह नहीं आता कि जब शनिवार रविवार पूर्णत्व बंद का आदेश कलेक्टर द्वारा निकाला गया तो व्यापारी द्वारा क्यों दुकान खोली गई।