अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेल भोपाल) ने किया देवास रेलवे पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण
देवास। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल भोपाल अरविंद कुमार सिंह ने आज अचानक देवास रेलवे स्टेशन पर पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण करते हुए थाने से जानकारी ली गई कि वर्तमान में थाने पर कितने अपराध दर्ज है और किस तरह के कितने व किस श्रेणी के अपराध दर्ज है। देवास रेलवे स्टश्ेान पर कितनी ट्रेनों का आवागमन है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेल भोपाल) द्वारा अचानक निरीक्षण के दौरान अरविंद कुमार ने यहां की व्यवस्थाओं से संतोष जाहिर किया। निरीक्षण दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर किरण लता केरकेट्टा एवं उपपुलिस अधीक्षक रेल इंदौर राकेश खाका एव रेलवे चौकी प्रभारी रमेश मालवीय भी मौजूद रहे।