उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

चाय पीने पहुंचे युवकों में विवाद के बाद चली तलवार, दुकान के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़ा भीड़ को

देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पर गोया क्षेत्र के युवकों में चाय पीने की बात पर विवाद हो गया और विवाद में तलवार निकल गई साथ ही होटल के बाहर खड़ी कार मैं युवकों ने तोड़फोड़ कर दी।
बुधवार की रात 9:30 बजे के लगभग गोया क्षेत्र के एक ही समुदाय के युवक बस स्टैंड स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे जहां चाय पीने की बात पर दोनो में आपसी विवाद हुआ और झगड़ा बढ़ते तलवार निकल गई जिसके चलते बस स्टैंड पर अफरा तफरी मच गई बस स्टैंड पर विवाद की जानकारी चाहिए तत्काल डायल हंड्रेड पंहुची ओर विवाद कर रहे लोगों को थाने ले गई। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहर गोया क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई और विवाद की स्थिति निर्मित देख पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ा गया। नगर पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह राठौड़ सहित तीन थानों के थानेदार द्वारा बस स्टैंड व कोतवाली पहुंची। समझ में नहीं आता की कलेक्टर के रात्रि 8:00 बजे बाजार बंद कर सख्त आदेश के बाद भी बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर कैसे होटल है वह दुकाने खुली रहती है।