उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कोतवाली थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक सेवानिवृत्त हुए, 36 वर्षो की सेवा दी पुलिस विभाग रहते हुए

कोतवाली थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक सेवानिवृत्त हुए
36 वर्षो की सेवा दी पुलिस विभाग रहते हुए

देवास। देवास कोतवाली थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भंवरसिंह राठौर शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। जिनका देवास कोतवाली पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रधान आरक्षक भवंरसिहं राठौर की सराहना करते हुए शाल व स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा महाकाल का चित्र भेंट किया गया। प्रधान आरक्षक भवंरसिंह राठौर वर्ष 1983 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे जिन्होनें अपने 36 वर्षो की सेवा में देवास जिले के सोनकच्छ, भौरासा, कन्नौद, खातेगांव, के अलावा औद्योगिक थानों पर भी अपनी सेवा दी। इस मौके पर कोतवाली थाने के निरीक्षक महेन्द्र परमार व नवागत थाना प्रभारी उमरावसिंह के अलावा थाने से समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। जिन्होनें सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक भंवरसिंह राठौड़ के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।