रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक आज यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी दिखी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करबी 250 अंक तक मजबूत होकर एक बार फिर 37 हजार अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी में भी उछाल है और यह 11 हजार अंक के करीब पहुंच गया. हालांकि, कुछ देर बार सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त भी गंवा दी.
बता दें कि कोरोना काल में रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक होने वाली है. ये बैठक तीन दिनों तक चलेगी और इसके फैसलों की घोषणा गुरुवार को होने की संभावना है. इस बैठक में रेपो रेट कटौती को लेकर एक बार फिर विचार हो सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक अब रेपो रेट में रियायत देने के मूड में नहीं है.
कोटक बैंक का क्या हाल?
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन कोटक बैंक के शेयर में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में कोटक महिन्द्रा बैंक में सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई.
उसके बाद इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में भी गिरावट रही. हालांकि, मंगलवार के कारोबार में रिलायंस के शेयर में मामूली रिकवरी है.
4 दिन में 1500 अंक लुढ़का सेंसेक्स
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी बिकवाली रही. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सोमवार को 667.29 अंक यानी 1.77 प्रतिशत गिरकर 36,939.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 181.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत घटकर 10,891.60 अंक पर बंद हुआ. बीते चार कारोबारी दिन में सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा टूट गया है जबकि निफ्टी में इस दौरान 400 अंक की गिरावट आ चुकी है.