उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

लॉकडाउन में गए थे घर विद्यार्थी, वापस लौटे तो छात्रावास में हो चुकी थी चोरी


लॉकडाउन में गए थे घर विद्यार्थी,वापस लौटे तो छात्रावास में हो चुकी थी चोरी
देवास- भोपाल चौराहा साइंस कॉलेज के समीप बने छात्रावास में चोरी हो गई यहां रहने वाले विद्यार्थी महाविद्यालय में पढ़ाई करते हैं लॉकडाउन के दौरान यह अपने अपने कमरों में ताला लगा कर अपने घरों की ओर चले गए थे लेकिन बुधवार को जब वापस लौटे दो कमरों में सामान गायब मिला विद्यार्थियों के कमरों में से चार गैस की टंकिया तपेला पानी भरने की मोटर राशन सामग्री आदि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। छात्रों द्वारा नाहर दरवाजा थाने पर इसकी शिकायत की गई है।