खेल/क्रिकेट

भारत को मिली 2021 की मेजबानी, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा ये टूर्नामेंट

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी तय कर दी गई है. यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. इसके बाद 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यानी भारत ने टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी तय की गई. बैठक में बीसीसीआई और सीए 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए.

 

टी-20 वर्ल्ड कप: आईसीसी ने क्या कहा –

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा,‘आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.’

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.

 

2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा.

 

2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा भारत में

बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी और वह इसके लिए पहले से ही मन बना चुका था. दरअसल, उसे पता था कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी आसान नहीं. ऐसे में भारत को 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई और अब उसे 2023 में वनडे वर्ल्ड कराने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया में इस साल नहीं हुआ T20 WC

इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. अब यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से आईपीएल के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ. अब आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से खेला जाएगा.

इसके अलावा आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है. अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा.

 

टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा,‘अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं.’

टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा, और जिन टीमों ने क्वालिफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नए सिरे से क्वालिफिकेशन होगा.

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया ,‘बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था, क्योंकि 2023 में भारत में एक वनडे वर्ल्ड कप होना ही है.’

 

… लेकिन महिला क्रिकेट को लगा बड़ा झटका

महिला विश्व कप स्थगित होने से मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी भारतीय दिग्गजों के भविष्य को लेकर भी प्रश्न चिह्न लग गया है जो 2021 में अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेलतीं.

स्थगित विश्व कप का प्रारूप 2021 की तरह ही होगा. पांच टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं जो 2022 में खेलेंगी. इसके अलावा तीन टीमें क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से आएंगी जो अब 2021 में होगा.