देवास के रेलवे स्टेशन रोड गजरा गियर चौराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की मूर्तियों पर फिर से तोड़फोड़ की घटना सामने आई है जिसे लेकर भगतसिंह क्लब ने अपना विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि यहां पर रहने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा शहीदों की प्रतिमा के साथ छेड़खानी की गई ज्ञात रहे कि पहले भी तीन से चार बार यहां पर मूर्तियों से छेड़छाड़ की गई है भगतसिंह क्लब के लोगों का कहना है कि इसके लिए कई बार थाने पर शिकायत भी की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है यहां तक की गजरा गिर चौराहे पर बने इस उद्यान की हालत भी बद से बदतर होते जा रही है दिन रात यहां पर अवैध कार्य करते बच्चों से लेकर बड़ों को देखा जा सकता है थाना क्षेत्र कोतवाली मैं तो टीआई बदल जाते हैं लेकिन इसकी देखरेख के लिए चौकी नहीं बन पाती है यहां तक कि यहां पर लगे कैमरे भी इस पर नजर नहीं बना पाते हैं शहीद सुखदेव की प्रतिमा के साथ हुई छेड़खानी को लेकर लेकर भगतसिंह क्लब द्वारा नारेबाजी करते हुए अपना विरोध भी दर्ज कराया वही भगतसिंह क्लब के लोगों द्वारा वहां पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं आने पर खुद ही मूर्ति की दुरस्त करने का जिम्मा उठाया गया।