उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

बिलावली शिव मंदिर पर पहली बार मां चामुंडा तुलजा भवानी का भांग मेवे व मोतियों का श्रंगार करे , 4 से 5 घंटे तक चला श्रंगार देखे समाचार लाइन पर

देवास। रविवार को देवास के बिलावली शिव मंदिर स्थित शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा भोलेनाथ का श्रंगार भांग सूखे मेवे ड्राई फुट व मोतियों से किया गया आपको बता दें कि देवास के बिलावली शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर तिल बराबर शिवलिंग का आकार बढ़ता है जो जब से मंदिर बना तब से ही देखा जा रहा है शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए साथ ही देवास में अच्छी वर्षा के साथ सावन के चलते बिलावली शिव मंदिर पर आकर्षक श्रंगार किया गया श्रंगार में तकरीबन तीन से चार घंटे लगे श्रंगार करने के लिए शुजालपुर से अमन कारपेंटर द्वारा भगवान भोलेनाथ के सामने बैठकर इस तरह का श्रंगार किया गया उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लॉकडाउन में ऐसे ही 1 दिन भगवान का श्रृंगार किया जा रहा था जिसके बाद से मैं यहां श्रंगार निरंतर करता रहा हूं।