होम

अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में भारी भूकंप के झटके

उत्तर कैरोलिनारविवार की सुबह कुछ 8:00 बजे के करीब अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। 100 साल से भी ज्यादा समय के बाद कल सुबह पहली बार इतनी तीव्रता का भूकंप आया। ग्रीनविल में नेशनल वेदर रिपोर्ट ने बताया कि भूकंप आने से पहले भी इलाके में छोटे झटके महसूस किए गए।

घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई पर कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीरों में सड़कों में आई दरार, टूटे हुए वॉटर लाइन और दुकानों में बिखरे हुए सम्मान से भूकंप की प्रचंडता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उत्तर कैरोलिना के अलावा वर्जीनिया दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। इससे पहले वर्ष 1916 में 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। उसके बाद कई बार छोटे-मोटे झटके आए पर इतना बड़ा भूकंप लगभग 100 सालों बाद ही आया है।

साल 2011 में उत्तर कैरोलिना से 200 मील उत्तर पूर्व मिनरल वैली में 5.8 तीव्रता का भूकंप मापा गया था। पूर्वी घाट पर आया यह अब तक का सबसे तेज भूकंप था।आने वाले सप्ताह में भूकंप के बाद आने वाले आफ्टर शॉक्स की आशंका जताई गई है। इन आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3 के आस-पास हो सकती है।

Julie Kumari @ samacharline