दिल्ली–गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाह को नकार दिया। रविवार की सुबह भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री को कोरोना नेगेटिव बताया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।“ हालांकि उन्हें कुछ देर बाद ही यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री का कोरोना टेस्ट होना अभी बाकी है। शाह पिछले हफ़्ते कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। उसके बाद उन्हें दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
शाह ने पिछले बुधवार को कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी शरिक हुए थे। इस बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान सोशल डिस्टनसिंग और अन्य सुरक्षा नियमो का पालन किया गया।
2 अगस्त को शाह ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।शाह समेत कई नेता कोविड पॉजिटिव पाए गए जिसमें बी.एस. येदियुरप्पा, सिद्दरामैया, शिवराज सिंह चौहान और कार्ति चिदंबरम जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। हालांकि शिवराज सिंह चौहान इस हफ़्ते नेगेटिव पाए गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Julie kumari @samacharline