नई दिल्ली– 13 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार करदाताओं के सम्मान में एक प्लेटफार्म का शुभारंभ करने जा रहे हैं। “पारदर्शी करदान– ईमानदार का सम्मान” नाम से प्रधानमंत्री ने एक नई मुहिम चलाई है जिसके तहत ईमानदार करदाताओं को सम्मानित किया जाएगा और उनके हौसले को बढ़ाया जाएगा।
मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बीते वर्षों में डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे में कई अहम सुधार किए हैं। पिछले साल कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया था और नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए इस रेट को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया। ‘डिविडेंट डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स’ को भी हटा दिया गया।
इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अलग–अलग वाणिज्यमंडल,सी ए एसोसिएशन और ट्रेड एसोसिएशन के अधिकारी आएंगे। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अनुराग सिंह ठाकुर और इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौजूद होंगे।
Julie kumari @samacharline