होम

फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना सरकार को 50,000 पी पी ई किट दान किए

तेलंगाना देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से हर कोई चिंतित है। राज्य सरकारें इस मुश्किल घड़ी में संक्रमण को रोकने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। कई लोगों ने आगे बढ़कर इस लड़ाई में अपना योगदान भी दिया।

हाल फिलहाल में फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना सरकार को कोरोना से निपटने के लिए 50000 पी पी ई किट दान किया।

फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने प्रगति भवन में मंत्री केटीआर को ये किट सौंपी। केटीआर ने राज्य की मदद करने पर उनका आभार जताया और सरकार की मदद के लिए आगे आने पर धन्यवाद दिया।

केटीआर ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर से ट्वीट कर फ्लिपकार्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा,”

तेलंगाना राज्य सरकार गिव इंडिया के साथ NGO पार्टनर के रूप में फ्लिपकार्ट से शू कवर के साथ 50,000 पीपीई कवर प्राप्त कर खुश है। हम इस लड़ाई में आपके राज्य के समर्थन की सराहना करते हैं।”

Julie kumari  @samacharline