विशेषहेल्थ और केयर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं

नई दिल्ली- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सेहत पिछले कुछ दिनों से काफी गंभीर चल रही है। अभी तक वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। यह जानकारी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में मंगलवार को दी।
बता दें कि 10 अगस्त को प्रणव मुखर्जी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा था, “एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है। पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूँ कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं।
अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद प्रणव मुखर्जी के दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद से ही वह कोमा में हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं और उनके प्रमुख अंगों की स्थिति स्थिर है।

Julie kumari @samacharline