होम

अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई- तकरीबन 2 साल से लोग अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘द डेथ ऑन द नील’ का ट्रेलर आ गया है। यह फ़िल्म विश्व विख्यात उपन्यास लेखक आगस्था क्रिस्टी की किताब पर आधारित है। फिल्म की कहानी नदी में एक समुद्री जहाज पर हुए कत्ल पर केंद्रित है। इस फ़िल्म में अली वंडर वुमन गाल गडोट के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके साथ ही फ़िल्म में एमा मैकी और लिटीशीया राइट जैसे मशहूर कलाकार के साथ नजर आएंगे।

अली ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,”क़त्ल तो शुरुआत थी। इन मज़ेदार लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मज़ा आया। डेथ ऑन द नील एक यात्रा रही। फ़िल्म के पहले ट्रेलर की झलक। 23 अक्टूबर को फ़िल्म रिलीज़ होगी।”

इसके बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी। उनकी मंगेतर रिचा चड्डा ने लिखा,”जिओ मेरी जान।”

इससे पहले भी अली हॉलीवुड में नजर आ चुके हैं। उन्होंने एक्शन फ्रेंचाइजी फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में एक छोटा मगर अहम किरदार निभाया था। इसके बाद वह विक्टोरिया और अब्दुल में पैरलल लीड रोल करते नजर आए थे।

बॉलीवुड में अली ने फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, मिलन टॉकिज,प्रस्थानम, खामोशियाँ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई हैं। आखिरी बार अली नेटफ्लिक्स पर पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म ‘हॉउस अरेस्ट’ में नज़र आए थे।

Julie kumari  @samacharline